मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़, जैकलीन फर्नांडिस की सुकेश चंद्रशेखर संग फोटो हुई वायरल

author-image
एडिट
New Update
मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़, जैकलीन फर्नांडिस की सुकेश चंद्रशेखर संग फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम जब से मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है, तभी से एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में ईडी ने भी एक्ट्रेस से पूछताछ की थी। जिसमें उन्होंने सुकेश को डेट करने से इनकार कर दिया था। अब इस मामले में जांच एजेंसियों के हाथ एक बड़ा एविडेंस लगा है।

जांस एजेंसियों के हाथ लगा बड़ा सबूत

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के बीच नजदीकियों की बात सामने आई थी। अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक तस्वीर उस वक्त की है जब सुकेश अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था और उसके बाद वो बकायदा फ़्लाइट से चेन्नई पहुंचता है। ये तस्वीरे चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल की है।

200 करोड़ की ठगी की थी 

रिपोर्ट के मुताबिक जिस आई फोन 12 प्रो  से ये फोटो ली गई है दरअसल यही वही फोन था जिसमें इजरायल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि जमानत के दौरान भी सुकेश यही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। 

ऐसे जैकलीन को जाल में फंसाया

सुकेश ने खुद को चेन्नई का एक बड़ा बिजनेसमैन बताकर जैकलीन से दोस्ती की और फिर जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स भी सुकेश ने दिए थे। यही वजह थी कि जैकलीन को ED ने समन भेजा था और उन्हें अपने बैंक डीटेल्स तमाम क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन डीटेल्स भी ED पूछताछ में शामिल होते वक्त साथ लाने का कहा था ।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Jacqueline Fernandez photo conman Sukesh Chandrasekhar money laundering case new twist